शर्म तुमको मगर आती है
उनके चमचे ने मुझे धीरे-से बताया कि वे इस समय शर्मिंदा हैं, अगर कोई जरूरी काम हो तो ही आप मिलें
॰ बात यह है कि जब वे शर्मिंदा रहते हैं
तब डिस्टर्ब होना पसंद नहीं करते ॰
"किस बात पर शर्मिंदा
हैं ?" मैंने पूछा ॰
"पता नहीं आज किस बात
पर हैं॰ कल तो छात्रों की अनुशासनहीनता पर थे ॰"
"मैं मिलना चाहूँगा॰
मैं लेखक हूँ और मुझसे ऐसे वक्त चर्चा करना शायद वे पसंद करें ॰"
"जरूर मिलिये ॰ जब वे
शर्मिंदा होते हैं, अक्सर
कवियों को याद करते हैं ॰ तीन -चार दिन हुए एक कवि आया था॰ जब तक रहा लज्जा से गड़ा
रहा ॰"
मैं मंत्री महोदय के कक्ष
में घुस गया॰ वे सामने खादी के सोफ़े पर खादी के कपड़े पहने पैर समेटे बैठे थे॰ उनकी
गर्दन और हाथ लटके हुए थे ॰ मुझे वे समूचे ही लटके हुए लगे ॰ मैंने उन्हे नमस्कार
किया॰ कोई उत्तर नहीं मिला॰ उन्होने मुझे बैठने को नहीं कहा, मगर मैं बैठ गया ॰
एक लंबी सरकारी किस्म की
चुप्पी के बाद उन्होने नजरें उठायीं और मुझे घूरने लगे॰ वे मेरे तरफ ऐसे देख रहे
थे, जैसे मैं उनके समीप पड़ा एक शव हूँ॰ काफी
देर तक मृत बैठा उनकी घूरती नजरों को झेलना जब असंभव हो गया,
तो मैंने करुण रस में सनी कमरे की चुप्पी तोड़ी और बोला,
"सुना, आप शर्मिंदा हैं ?"
"हूँ॰ वे बोले ॰
"शर्मिंदा हों आपके
दुश्मन, आप क्यों शर्मिंदा हों॰" मैंने कहा ॰
"नहीं, मैं शर्मिंदा हूँ ॰"
"आप किस बात पर
शर्मिंदा हैं?" मैंने पूछा ॰
वे चोंके॰ वे कुछ देर याद
करते रहे कि वे किस बात पर शर्मिंदा हैं, मगर याद नहीं कर पाये॰ वे शायद पिछले एक-दो घंटों में लगातार शर्म से
इतने गहरे डूब गए थे कि अपने शर्मिंदा होने की वजह ही भूल गए थे॰ मगर मंत्री हैं, इस तरह भूल जायेँ तो देश का काम कैसे चले॰ उन्होने डायरी निकाली और उसके
पन्ने पलटने लगे॰
"आज कौन-सी तारीख है? उन्होने पूछा ?"
"नौ॰"
"अक्तूबर चल रहा है
ना॰ हाँ, अक्तूबर ही तो ! अभी तो गांधी जी का सब कुछ
हुआ॰ "और डायरी देखकर बोले, "आज मैं औरंगाबाद पर शर्मिंदा हूँ॰ "फिर हैरानी से कहा, "आजकल याददास्त बहुत कमजोर हो रही है॰"
"काम भी तो बहुत रहता
है ॰"
"हाँ, बहुत काम रहता है,
मगर फिर भी वक्त निकालकर घंटा-दो घंटा शर्मिंदा रह ही लेता हूँ॰"
"आप अहमदाबाद पर
शर्मिंदा हुए या नहीं ?"
"अरे , अहमदाबाद पर तो दो-तीन दिन रहा॰ पिछले दिनों
तो कुछ ऐसा हुआ कि जब शर्मिंदा होने को कुछ नहीं मिला, तो
अहमदाबाद पर हो लिया॰ मगर सवाल यह है कि एक ही विषय पर कब तक शर्मिंदा रहें॰ बोर
हो जाता हूँ ॰"
"सही बात है ॰"
"क्या किया जा सकता
है॰ हमारा देश इतना विशाल है,
समस्याएँ इतनी अधिक हैं और हालत ऐसी हो गई है॰ कई बार तो दिन में दो-तीन मामले ऐसे
हो जाते हैं कि नेताओं का काम बढ़ जाता है और उन्हें लंबे वक्त तक शर्म से झुके
रहना पड़ता है॰"
"मगर मैं कहता हूँ कि
आप अपने विभाग की शर्म झेलिए । आप दूसरे मंत्री के विभागों की बातों पर क्यों
शर्मिंदा होते हैं । केबिनेट में सबको अलग-अलग विभाग बंटे हुए हैं ।"
"ठीक कह रहे हो
।"
"जैसे रबान्त सम्मेलन
में हमें भाग नहीं लेने दिया गया । यह शर्म की बात हुई । मगर साहब उसके लिए विदेश
विभाग के मंत्री लज्जित हों, आप
काहे अपना कीमती वक्त खराब करेंगे ?"
"कह तुम ठीक रहे हो, मगर भाई हम आल इंडिया लीडर हैं - हमसे कुछ
अपेक्षाएँ की जाती हैं, हमारे कुछ फर्ज हैं । सिर्फ अपने
विभाग तक हम सीमित तो नहीं रह सकते ।"
"इस तरह तो आप अपना
स्वास्थ्य खराब कर लेंगे ।"
"देश के लिए जीवन दे
दिया है, तुम स्वास्थ्य की बात कर रहे हो!"
"मैं आपसे सहमत नहीं।
आपके पास दो-तीन विभाग हैं। आप वरिष्ठ नेता हैं। आपकी शर्मिंदगी की एक सीमा है, एक स्तर है । आप हर किसी मामले में
शर्मिंदा नहीं हो सकते । जैसे आपके पास कृषि विभाग है और देश में पैदावार कम हो
रही है। विदेशों से अनाज मांगना पड़ रहा है । आपको सिर्फ इस बात पर शर्मिंदा होना
चाहिए।"
"पहले तो तुम यह सुधार
कर लो कि मेरे पास कृषि विभाग नहीं है । जब था तब भी मैं इस बात पर शर्मिंदा नहीं
था कि हमें बाहर से अनाज मांगना पड़ता है । यह नीति का प्रश्न है, इसमें शर्म कैसी ।" वे गरजकर बोले ।
उन्हे क्रोधित देख मैं नरम
पड़ा। मगर मैंने सूत्र नहीं तोड़ा। मैंने कहा "श्रीमान, जहां तक मुझे ख्याल आता है, मैंने अनेक बड़े नेताओं को भाषाओं में यह वक्तव्य देते सुना है कि यह
हमारे लिए शर्म की बात है कि देश को बाहर से अनाज मांगना पड़ रहा है ।"
वे ज़ोर से खिलखिलाकर हँस
पड़े । "देखो भाई, ऐसा है
कि शर्म-शर्म में भी फर्क होता है। कुछ बातों को लेकर नेता लोग जनता को शर्मिंदा
करने की कोशिश करते हैं, जैसे अनाज ज्यादा पैदा न करने की
बात, अधिक पैदा करने की बात। कुछ जनता की बातों पर हम नेता
लोग शर्म से सिर झुकाते हैं और कई बातें ऐसी होती हैं जिस पर जनता और नेता सभी
शर्मिंदा रहते हैं।"
"जैसे ?" मैंने पूछा।
"जैसे पूज्य बापू के
बताए मार्ग पर देश का काम न चल पाया। इसे लेकर जनता हमें कहती है कि शर्म आनी
चाहिए। हम जनता को कहते हैं कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए। गरज यह है कि दोनों
शर्मिंदा हैं। इस प्रकार सारा देश ही शर्मिंदा है। आखिर देश है क्या - जनता और
नेता से मिलकर ही तो देश बना है।"
"क्या बात है। आप बहुत
बड़ी बात कह गए । वाह ! देश है क्या, नेता और जनता से मिलकर ही तो देश बना है। वाह।"
"और जनता भी
क्या।" वे बोले, "असल में तो नेता ही देश है । जब नेता शर्मिंदा होता है तो अपने आप सारे देश
का माथा शर्म से झुक जाता है।"
"मगर एक निवेदन
है।"
"कहिए ।"
"प्रतिदिन के बजाय आप
सप्ताह में एक दिन शर्म का निश्चित कर लीजिये। उस दिन आप पूरे समय राष्ट्रीय, प्रांतीय, स्थानीय और
पार्टी के आपसी मामलों को लेकर जितना शर्मिंदा होना हो, हो
लिया कीजिये। क्या ख्याल है ! यह रोज-रोज का सिर-दर्द।"
"पहले मैं यही करता
था। सिर्फ रविवार को शर्मिंदा होता था। उस दिन मिलने जुलने वाले काफी आते हैं। मैं
बातें भी करता रहता था और बात-बात पर अफसोस भी जाहिर करता रहता था। लोग प्रभावित
होते थे। वे कहते थे कि आप सचमुच अखिल भारतीय स्तर के लीडर हैं, क्योंकि आप सारे देश के सभी मामलों और
घटनाओं पर अफसोस करते हैं, सारा दिन शर्म से झुके रहते
हैं।"
"इसमें क्या शक है
!"
"दूसरे नेता टुच्चे
हैं, बेशर्म हैं।" वे क्रोध में बोले -
"मैं जितना हर बात पर शर्मिंदा होता हूँ, उसके वे एक
चौथाई भी नहीं होते ।"
"उनकी आपसे क्या
बराबरी। आप तो शर्म में डूब मरते हैं, जब कि वे चिंता भी नहीं करते। निहायत शर्म की बात है।"
"तुम मानते हो!"
"मानता हूँ ।"
मैंने ज़ोर देकर कहा।
"तुम्हारा कोई काम हो
तो बताना, हम कर देंगे।" वे बोले.
"फिलहाल कोई काम
नहीं। मगर आप यह बताइये कि आपने सप्ताह में एक दिन शर्माना बंद क्यों कर दिया।
"
वे गंभीर हो गए। उन्होने छत
की ओर देखा, गर्दन सहलायी और
धीरे से कहा - "देखो, हमारा देश प्रगति कर रहा है।
प्रगति करने के साथ समस्याएँ बढ़ रही हैं। अब वह समय नहीं रहा जब नेता मजे से सिर्फ
सप्ताह में एक बार शर्म खाता था और बाकी दिन आराम से पड़ा रहता था। अब स्थितियां
बदल रही हैं। जनता हमसे उम्मीद करती है कि हम ज्यादा-से-ज्यादा शर्म करें और हमें
करनी पड़ रही है।
"मगर कब तक, आखिर कब तक ? कब तक
आप देश की हालत पर शर्मिंदा होते रहेंगे ? कुछ कीजिये, कदम उठाइए साहब। मुझे तो आपके स्वास्थ्य की चिंता हो रही है । कहीं आपको
दिल का दौरा न पड़ जाए ।"
"इस शरीर ने जीवन-भर
दौरा किया है। सारा देश-विदेश घूमा है। एक दौरा दिल का भी सही।" वे बोले और
सिर लटकाकर बैठ गए। "नहीं-नहीं, मैं यह नहीं होने दूँगा। आप कुछ कीजिये। पार्टी को एक कीजिये, समस्याओं के हल निकालिए, कड़े कदम उठाइए, कुछ कीजिये।"
"मैं शर्मिंदा
हूँ।"
"सिर्फ इससे काम नहीं
चलेगा, कुछ कीजिये।"
"मैं शर्मिंदा हूँ, और क्या करूँ।" वे झल्लाकर
बोले-"मैं शर्मिंदा हूँ, देश में एकता नहीं, समस्याएँ हल नहीं हो रहीं, हम कड़े कदम नहीं उठा रहे, काम कर नहीं रहे, इसलिए मैं शर्मिंदा हूँ, और क्या को चिल्लाकर बोले थे। उनकी आवाज सुन उनका वही चमचा, जो मुझे दरवाजे पर मिला था, दौड़कर अंदर आया और मुझे
सोफ़े से खींचने लगा -"उठिए आप, निकलिए यहाँ से। आप एक
नेता को डिस्टर्ब कर रहे हैं। यह उनके शर्मिंदा होने का वक्त है। उन्हे शांति से
शर्मिंदा होने दीजिये।"
"आप कौन हैं ?"
"मैं मंत्रीजी का चमचा
हूँ।"
"मैं डिस्टर्ब नहीं कर
रहा।" मैं नेता की तरफ घूमा-"आय एम सौरी । मैं डिस्टर्ब नहीं करना
चाहता। मैं शर्मिंदा हूँ।"
"यह मुझे डिस्टर्ब
नहीं कर रहे हैं, इन्हे
बैठा रहने दो।" - उन्होने चमचे से कहा। चमचा मेरी ओर क्रोध से घूरता चला गया। कुछ देर चुप्पी रही। फिर वे बोले -
"तुमको भी कभी शर्म आती है ?"
"आती है। कई मामलों
में मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। जैसे हमारे निष्क्रिय नेताओं को देखकर, जिन्हें हमने चुना है।"
"तुम ठीक करते हो। यह
हमारा राष्ट्रीय गुण है, धर्म
है। हर भारतवासी को शर्मिंदा होना चाहिए। अच्छी बात है।"
उन्होने गर्दन लटका ली, सिमटे पैरों को और समेटा और धीरे-धीरे एक
अच्छे नेता की तरह शर्म से सोफ़े में डूब गए।
______________
1968-69
के वे दिन