Monday 21 September 2015

सुशांत सुप्रिय की कहानी 'हमला'



बाईसवीं सदी में एक दिन देश में ग़ज़ब हो गया । सुबह लोग सो कर उठे तो देखा कि चारो ओर तितलियाँ ही तितलियाँ हैं । गाँवों , क़स्बों , शहरों , महानगरों में जिधर देखो उधर तितलियाँ ही तितलियाँ थीं । घरों में तितलियाँ थीं । बाज़ारों में तितलियाँ थीं । खेतों में तितलियाँ थीं । आँगनों में तितलियाँ थीं । गलियों-मोहल्लों में , सड़कों-चौराहों पर करोड़ों-अरबों की संख्या में तितलियाँ ही तितलियाँ थीं । दफ़्तरों में तितलियाँ थीं । मंत्रालयों में तितलियाँ थीं । अदालतों में तितलियाँ थीं । अस्पतालों में तितलियाँ थीं । तितलियाँ इतनी तादाद में थीं कि लोग कम हो गए , तितलियाँ ज़्यादा हो गईं । सामान्य जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया । लगता था जैसे तितलियों ने देश पर हमला बोल दिया हो ।
            दिल्ली में संसद का सत्र चल रहा था । तितलियाँ भारी संख्या में लोकसभा और राज्यसभा में घुस आईं । दर्शक-दीर्घा में तितलियाँ ही तितलियाँ मँडराने लगीं अध्यक्ष और सभापति के आसनों के चारों ओर तितलियाँ ही तितलियाँ फड़फड़ाने लगीं । आख़िर दोनों सदनों की कार्रवाई दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी । राज्यों में भी इसी कारण से विधानसभाओं और विधान-परिषदों की कार्रवाई दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई । सुरक्षा एजेंसियाँ चौकन्नी हो गईं । कहीं यह किसी पड़ोसी देश की साज़िश तो नहीं थी ? तितलियों की इस घुसपैठ के पीछे कहीं कोई विदेशी हाथ तो नहीं था ?
            पूरे देश में कोहराम मचा हुआ था । सड़कों पर यातायात ठप्प था । स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे । दफ़्तरों और मंत्रालयों में कोई काम-काज नहीं हो रहा था । अदालतों की कार्रवाई दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी । अस्पतालों में कई मरीज़ों की मौत हो गई क्योंकि आपातकालीन सेवा-कक्षों में भारी संख्या में तितलियों की घुसपैठ की वजह से नर्सें और डॉक्टर मरीज़ों पर ध्यान नहीं दे सके ।
ऑपरेशन-थियेटर में तितलियाँ मौजूद थीं जिस के कारण सभी ऑपरेशन स्थगित करने पड़े ।
            तितलियाँ इतनी भारी संख्या में चारो ओर मँडरा रही थीं कि उन्होंने सूरज की रोशनी को ढँक लिया । दोपहर में अँधेरा छा गया । रेडियो व टी. वी. का प्रसारण बाधित हो गया । टेलीफ़ोन सेवाएँ ठप्प हो गईं ।
            सभी अवाक् थे । किसी को समझ नहीं आ रहा था कि अचानक यह क्या हो गया है । सरकार सकते में थी । प्रशासन लाचार दिख रहा था ।
            शुरू-शुरू में बच्चों के मज़े लग गए । वे तितलियों से खेलते हुए पाए गए । पर जब स्थिति की गम्भीरता का अहसास लोगों को हुआ तो सब के होश उड़ गए ।
            ऐसा नहीं है कि लोगों ने इस समस्या से निपटने के लिए कुछ नहीं किया ।
बेगॉन-स्प्रे से ले कर सभी प्रकार के कीट-नाशकों का इस्तेमाल तितलियों की फ़ौज पर किया गया पर सब बेकार । तितलियों पर इनका कोई असर नहीं हुआ ।
            पुलिस-वालों ने भी अपने तरीक़ों से स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की । देश में कई जगह पर पुलिस ने तितलियों पर आँसू-गैस के गोले
छोड़े । कुछ जगहों पर बुद्धिमान सिपाहियों ने तितलियों पर लाठी-चार्ज किया । और कई जगहों पर तितलियों पर फ़ायरिंग भी की गई । पर कोई नतीजा नहीं निकला । तितलियों की तादाद इतनी ज़्यादा थीं कि गोलियाँ कम पड़ गईं ।
           रेल , विमान तथा सड़क-यातायात पर तितलियों की मौजूदगी का बहुत बुरा असर पड़ा । जगह-जगह दुर्घटनाएँ हुईं जिनमें कई लोग मारे गए ।
           आख़िर वैज्ञानिकों ने कुछ तितलियों को पकड़ कर ' एलेक्ट्रोन
माइक्रोस्कोप ' के नीचे उनका निरीक्षण किया । उनके हैरानी की कोई सीमा नहीं रही जब उन्होंने पाया कि हर तितली के पंखों पर बारीक अक्षरों में कोई-न-कोई वादा या आश्वासन लिखा हुआ था । और तब जा कर यह गुत्थी सुलझी कि दरअसल ये तितलियाँ वे करोड़ों-अरबों वादे व आश्वासन थे जो देश की आज़ादी के बाद 1947 से अब तक नेताओं , अफ़सरों व अधिकारियों ने दिए थे पर जो पिछले सड़सठ  सालों में पूरे नहीं किए गए थे । वे सभी झूठे वादे व आश्वासन तितलियाँ बन गए थे ।
           यह ख़बर पूरे देश में आग की तरह फैली । लोग चर्चा करने लगे कि एक दिन तो यह होना ही था । झूठे वादों और कोरे आश्वासनों के पाप का घड़ा कभी-न-कभी तो भरना ही था ।
            इतिहासकारों ने आनन-फ़ानन में एक आपात बैठक बुलाई जिसमें सरकार को याद दिलाया गया कि सैकड़ों वर्ष पहले विश्व का प्रथम गणतंत्र वैशाली भी इसी प्रकोप के कारण नष्ट हो गया था । जिस गणतंत्र में नेता और अधिकारी केवल झूठे वादे करते हैं और कोरे आश्वासन देते हैं उस गणतंत्र का वही हाल होता है जो वैशाली गणतंत्र का हुआ था । भविष्यवेत्ताओं ने भी इतिहासकारों की इस बात का समर्थन किया ।
            यह सब सुनकर सरकार हरक़त में आ गई । एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई । बैठक में वैज्ञानिकों , इतिहासकारों और भविष्यवेत्ताओं की बात पर चर्चा हुई ।
पर एक तो कक्ष में चारो ओर तितलियाँ ही तितलियाँ मँडरा रही थीं , दूसरी ओर विपक्ष और सत्ताधारी पक्ष के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का ऐसा दौर चला कि बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला । ऐसे संकट के समय में भी विभिन्न दलों के बीच यह साबित करने की होड़ लगी हुई थी कि किस पार्टी ने ज़्यादा झूठे वादे किए थे , किसने कम ।
            अधूरे वादों का आलम यह था कि परिवारों में पति-पत्नी ने एक-दूसरे से और माँ-बाप ने बच्चों से कई झूठे वादे किए हुए थे । वे सभी अधूरे वादे और आश्वासन असंख्य तितलियाँ बन कर घरों में चारो ओर मँडरा रहे थे और घरवालों को सता रहे थे ।
            जो वादे 1960 के दशक से पहले किए गए थे वे ' ब्लैक-ऐंड-व्हाइट ' तितलियों के रूप में चारो ओर फड़फड़ा रहे थे । सिनेमा में रंगीन युग आने के बाद किए गए वादे ' कलर्ड ' तितलियों के रूप में चारो ओर मँडरा रहे थे ।
            इसी तरह पूरा दिन निकल गया और इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला । पर रात के बारह बजते ही सभी तितलियों का कायांतरण हो गया और वे टिड्डियाँ बनकर लोगों पर हमले करने लगीं । उनके निशाने पर विशेष करके मंत्री , राजनेता , और अधिकारी थे । वे घरों में घुस-घुस कर सोए हुए लोगों पर हमले करने लगीं । चारो ओर हाहाकार मच गया । स्थिति बद से बदतर होती चली गई ।
             आख़िर सुबह चार बजे कैबिनेट की एक आपातकालीन बैठक हुई । उसमें एक मंत्रियों के समूह का गठन किया गया । सरकार ने तय किया कि सभी अधूरे वादों और आश्वासनों को एक निश्चित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा । और कोई चारा नहीं था । टिड्डियों का हमला जारी था ।
             सुबह पाँच बजे से ही यह काम शुरू हो गया । यह बेहद कठिन काम था । अधूरे वादों और आश्वासनों की तादाद करोड़ों-अरबों में थी । इतनी ही संख्या में टिड्डियाँ मौजूद थीं । जैसे ही कोई अधूरा वादा या आश्वासन पूरा होता , एक टिड्डी ग़ायब हो जाती ।
            पर करोड़ों-अरबों अधूरे वादों और आश्वासनों को पूरा करने में बरसों लग
गए । तब जाकर देश से टिड्डियों का क़हर समाप्त हुआ और स्थिति सामान्य हो
पाई ।
           इस ख़बर का असर पूरी दुनिया में हुआ । बाईसवीं सदी का इतिहास गवाह है कि दूसरे देशों के राजनेताओं और अधिकारियों ने भी इस डर से अपने-अपने देशों के तमाम अधूरे वादे और आश्वासन पूरे कर दिए कि कहीं उनके देश में भी ये टिड्डिया  हमला न कर दें ।
-

A-5001, गौड़ ग्रीन सिटी. वैभव खंड, इंदिरापुरम, ग़ाज़ियाबाद - 201010
 मो: 8512070086
ई-मेल : sushant1968@gmail. Com

Monday 14 September 2015

4 कवितायेँ : मीनू विश्वास


(१)

अभिव्यक्ति

बिखर जाता है
मेरे शब्दों का घोंसला
तिनका तिनका
उड़ने लगता है
हवा के झोंकों के साथ,

बारिश की बूंदों में
भीगते मेरे पंखों के एक एक रोम
उड़ने नहीं देते है

उठती रूह में सिहरन सी
बांधूं  कैसे शब्दों के जाल
फड़फड़ाते पंख 
समेटने की कोशिश में
चिपक जाती है
अंतस की गहराईओं में उतरती नीरवता


(२)

रिश्तों का ताना बाना

रिश्तों की गहराईयों को नापते हुए
लगा जैसे एक सुरंग में घुसती जा रही हूँ
जहाँ उलझी हुई नुकीली तारों के सिवा कुछ नही
जिन्हें जितना ही सुलझाने की कोशिश करूं
उसकी तेज नुकीली परतों से
अन्तरात्मा लहूलुहान होती जाती
कोई अंतिम सिरा नज़र नही आता
इन खोखले रिश्तों का ताना बाना
उधड़े हुए ऊन की तरह
जिन्हें सीधा करने में लग जाती है सारी उम्र
रख छोड़ा है पलंग के गद्दे के नीचे
कि शायद ये सीधी हो जाए
फिर बना सकूं 
एक खूबसूरत सा रंगीन मफलर
जिसकी गरमाहट में
मिले एक शीतलता का एह्साह
जिसे भेंट में दे सकूं
अपनी आने वाली पीढ़ियों को




(३)

धुंधले एहसास

लम्हों के बिखरते तार
टूटती समय की जर-जर ये दीवार
बहती हुई ख़ामोश सी जलधारा
टूटा हुआ पिंजरे का ताला
उड़ा ले गया है
कैद थी जो तेरी चाहत से
घेरे मेरी आशियाने के,

कुछ सूखी पगडण्डियाँ
खाली है ये सीढ़ियाँ
बैठ जहाँ
बुने थे कुछ सपने
बंद आखों में,

फिसल गया है
मेरा हाथ से तेरे हाथ
बाकी है बस कुछ सिलवटें
उस रेशमी चादर पे
और कुछ रातें, 
मेरी स्मृति में
धुंधले होते सारे एहसास




(४)

मीरा की आस्था

) पत्थरों की ढेली में खोंजने चले हीरा
पर हाथ लगे सिर्फ और सिर्फ़ कंकड़
क्या कभी देख पाऊँगी
चीर कर तेरे सीने में छिपी वो तस्वीर
कानों में बजती तेरे आवाज का ज़हर
धीरे-धीरे मेरे नसों में फैलता जा रहा हैं
पर नहीं चाहती,
ज़िन्दगी कि कड़वी सच्चाई को
तमाचे कि तरह सहना

आसां तो नहीं,
जला सकूं हर एक दस्तावेज
वो यकीं जो ना कभी मेरा हो पाया
तुझे मौका ही क्यों दूं उसे रौंदने का



) तूने जो दिखाए थे सपने
वो घटते-बढ़ते चाँद के क्रम के साथ मिट गए
पंद्रह सौ किलोमीटर की दूरी
और पचास हज़ार सालों क लम्बा अन्तराल
कैसे पूरा करूँ ?
तूने तो मुझे उम्र भी छोटी ही दी
और चाहते हो तुम्हें हरपल याद करूँ
बहुत निष्ठुर हो तुम


) लो फिर टपकने लगे आंसूं
काट कर फेकने कि हिम्मत कहाँ से लाऊं 
जो फंसा है मन के अंदरूनी कोने में कहीं
इक टीस कि तरह
हर बार तुम्हे कहीं दूर छोड़ आना चाहती हूँ
पर बंधी हूँ तुम्हारे अटूट प्रेम की डोर से


) वो घुटन विक्षोभ भरी
कराहती नसों की उलझी तारें
तड़पती हैं मस्तिष्क की लकीरें
आत्मा को लहूलुहान करती
जी करता है तेज धार चाक़ू से
काट कर तुम्हें फेंक डालूं ,
तुम्हारी मुरली कि धुन मुझे जीने नहीं देती

बंद कर लूं  कानों के पर्दों को
या खुद को कैद कर लूं कालकोठरी में
देखने में असमर्थ है मेरी आँखे
तुम्हारी बेरुखी और मुस्कान छल भरी
इस घुटन में दम तोड़ती है
मीरा की आस्था
--


मीनू विश्वास
जन्म- १९७८ में भोपाल में
शिक्षा- एम. कॉम. (एकाउंट्स), जनसंचार और कंप्यूटर में डिप्लोमा।
कार्यक्षेत्र- संयुक्त अरब इमारात के दुबई शहर में आठ वर्षों तक ऑफिस मैनेजर के रूप में कार्यरत रहने के बाद संप्रति स्वतंत्र लेखन।
प्रकाशित कृतियाँ - पत्र पत्रिकाओं और वेब पर रचनाएँ प्रकाशित
ईमेल minubiswas@gmail.com

Tuesday 8 September 2015

प्रत्यालोचना : गहराइयों का शब्द शिल्प - डॉ अनिल मिश्र

                                 
क दिन मेरे यहाँ कुछ साहित्यकारों के साथ काव्य और आलोचना विषय पर चल रही एक अनौपचारिक चर्चा, वर्तमान काव्य-परिदृश्य तथा आलोचना के विभिन्न पहलुओं, आग्रह, दुराग्रह आदि को अपने में समेटती हुई, गम्भीर विमर्श मे बदल गई। एक तरफ चर्चा चल रही थी तो दूसरी तरफ मेरे मन में यह विचार स्थाई रूप ले रहा था कि कविता का संक्रमण काल अभी भी जारी है और मैथ्यू आर्नल्ड  का कथन, “The one dying and other powerless to be borne” अर्थात एक मर रहा है और दूसरे में पैदा होने का सामर्थ्य नहीं है, आज भी प्रासंगिक है। विषय के और गहराने साथ एक मित्र द्वारा बिना किसी दुराग्रह के प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका पाखीके दिसम्बर 2014 अंक में निर्मला गर्ग जी के प्रकाशित आलेख एक कवि जिसे गहराइयाँ पसंद नहीं  की प्रति रखते हुये, उस पर मेरे विचार की अपेक्षा की गई। मैंने उस समय उस आलेख मे निर्मला जी द्वारा श्री नरेश सक्सेना जी की कृतियों समुद्र पर हो रही बारिश और सुनो चारुशीला से संदर्भित की गई रचनाओं पर की गई आलोचना पर कोई टिप्पणी नहीं की पर एक बात मेरे मन को मथी अवश्य कि क्या रचनाकार का भी वही अभिप्राय है जो अलोचक ने समझा है, या उससे अलग? आलेख मे संदर्भित रचनायें अपनी प्रबल व्यंजना शक्ति के साथ जब रात में मेरी नीद रोक कर मुझसे बार-बार कहने लगीं कि हमे ग़ौर से देखो और बताओ कि क्या हमारे अंदर भाव की गहराई नहीं है, तब मैं विवश हो गया लेखनी उठाने के लिये। 

यहाँ यह स्पष्ट करते हुये कि आलोचना के सूक्ष्म सिद्धांतों पर मेरा कोई अधिकार नहीं है, मैं आलोचक नहीं पाठक की दृष्टि से काव्य तथा शब्द-शक्ति के कुछ मूलभूत सिद्धंतों को ध्यान में रखते हुये अपनी बात कहने की अनुमति चाहता हूँ। मैंने अपनी पुस्तकजग शिवत्व से भर देमें काव्य को निम्नवत् परिभाषित करने का प्रयत्न किया है-
सत्य रूपी आत्मा का; शब्द, अर्थ, भाव, कल्पना और बुद्धि रूपी पंचतत्त्वों के सम्यक् योग द्वारा निर्मित एवं लय द्वारा प्राण प्रतिष्ठित, शिवम्, सुंदरम् स्वरूप ही कव्य है।”  
काव्य रचना भाव, भाषा और शिल्प की अत्यंत संशिल्ष्ट कला है, जिसके द्वारा कवि अपने सम्प्रेष्य भावों को यथावश्यक अबिधा, लक्षणा अथवा व्यंजना शब्द-शक्ति का सहारा लेकर श्रोता/पाठक तक अपने अभिप्राय के अनुसार सम्प्रेषित करने का प्रयास करता है। पंडित विश्वनाथसाहित्यदर्पणमे लिखते हैं-
        वाच्योsर्थोsभिधया बोध्यो लक्ष्यो लक्षणया मतः।
     व्यंग्यो व्यंजनया ता: स्युस्तिस्र: शब्दस्य शक्तयः॥
अर्थात जो अर्थ अभिधा से बोधित हो वह वाच्य है, जो लक्षणा से जान पड़े वह लक्ष्य है तथा जो व्यंजना से ज्ञात हो वह व्यंग्य है। अभिधा शाब्दिक अर्थ, लक्षणा सांकेतिक, गुणात्मक अथवा प्रतीकात्मक अर्थ तथा व्यंजना अर्थ प्रसंग, परिस्थिति या प्रकरण के क्रम मे अर्थबोध कराती है। शब्दार्थ के सामान्य प्रचलन का विखंडन लक्षणा से अधिक जटिल व्यंजना मे हो जाता है। इसे कुछ इस तरह से स्पष्ट कर सकते है-
वक्तृबोधव्यकाकूनां वाक्यवाच्यान्यसन्निधे:
प्रस्तावदेशकालादेवैशिष्ट्य प्रतिभाजुषाम्॥
            अर्थ व्यंजकता तो अर्थबोध का भी अर्थबोध है। रचनाकार के ऐसे प्रयोगों का सही अर्थविधान वाच्यार्थ के आधार पर नहीं अपितु उसके अभिप्राय के आधार पर ही किया जा सकता है।
अज्ञेय जी भी तीसरा सप्तक के पहले संस्करण की भूमिका मे लिखते हैं-
 “प्रत्येक शब्द के अपने वाच्यार्थ के अलावा अलग-अलग लक्षणाएँ और व्यंजनाएँ होती हैं अलग-अलग संस्कार और ध्वनियाँ 
मित्रो! 2 अगस्त 1984 को बबा नागार्जुन ने एक कविता कही, जिसकी अंतिम दो पंक्तियाँ हैं-
तुम हमसे मुँह चुराते हो!
आखिर ऐसा क्या कह दिया मैंने!
और अज्ञेय जी के मन में आलोचकों, अध्यापकों और सम्पादकों द्वारा अपना काम न किये जाने के कारण सम्मान्य साहित्य के क्षयग्रस्त होने की जो पीड़ा थी, वह तीसरा सप्तक की भूमिका मे इस रूप में उभरी है-
       इस वर्ग ने वह काम नहीं किया है, यह सखेद स्वीकारना होगा। बल्कि कभी तो ऐसा जान पड़ता है कि नक़लची कवियों से कहीं अधिक संख्या और अनुपात नक़ली आलोचको का है धातु उतनी खोटी नहीं है जितनी की कसौटियाँ ही झूठी हैं। इतनी अधिक छोटी-मोटी एमेच्योर (और इमेच्योर) साहित्य पत्रिकाओं का निकलना, जब कि जो दो चार सम्मान्य पत्रिकायें हैं, वे सामग्री की कमी से क्षयग्रस्त हो रही हैं, इसी बात का लक्षण है कि यह वर्ग अपने कर्तव्य से कितना च्युत हुआ है।

दोनों के कथन में, बिना किसी पूर्वाग्रह अथवा दुराग्रह के, कुछ संकेत है जो कहीं न कहीं आपस मे साम्य भी रखता है। इतना तो स्पष्ट है ही कि कवि कर्म जितना कठिन है, आलोचना, अध्यापन और सम्पादन का कर्म उससे भी अधिक कठिन और गुरुतर है।
उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुये मैं मूल विषय पर आता हूँ। मैं यहाँ श्री नरेश सक्सेना जी के रचना-संसार का आलोचनात्मक विश्लेषण नहीं करना चाहता क्योंकि यह एक समर्थ आलोचक का बृहद् विषय है। मैं यहाँ उनकी केवल उन रचनओं की शब्द-शक्ति और भाव की गहराई पर तार्किक चर्चा करना चाहूँगा जिनके विषय मे कहा गया है कि वे खासी बचकानी, बीभत्स और छिछली हैं। प्रश्नगत् विषय पर जाऊँ इसके पहले चार सम्मान्य कवियों की चार कविताओं की कुछ पंक्तियाँ आप के सामने रखना चाहता हूँ।

मैं सतह की धूप सा
फैला हुआ था
पर अंधेरे ने
मुझे चमका दिया
     -धूमिल

ये शरद के चाँद से उजले धुले से पाँव
मेरी गोद मे!
ये लहर पे नाचते ताजे कमल की छाँव
मेरी गोद में!
-धर्मवीर भारती

ड्योढ़ी पर पहले दीप जलाने दो मुझको
तुलसी जी की आरती सजाने दो मुझको
मंदिर मे घंटे, शंख और घड़ियाल बजें
पूजा की साँझ-सँझौती गाने दो मुझको
-सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

      साँप तुम सभ्य तो हुये नहीं
      नगर मे बसना
      भी तुम्हे नहीं आया;
      एक बात पूछूँ- उत्तर दोगे-
      फिर कैसे सीखा डसना-
विष कहाँ से पाया?
-‘अज्ञेय  

चारों रचनाओं का अलग-अलग भाव-जगत् है। बिना किसी पुर्वाग्रह के जब हम सम्पूर्ण सतर्कता के साथ रचनाकार के प्रयोजन को पकड़ते हुये आहिस्ता-आहिस्ता उसके शब्दों के पास जायेंगे और उनमें घुल-मिल जायेंगे तभी उनके भाव के भेद को जान कर उसके भाव-साम्राज्य की सुषमा का आनंद ले पायेंगे अन्यथा  उनका शब्दकोशीय अर्थ तो हम जानते ही हैं।
इस क्रम में मैं मदन वात्स्यायन जी के चिंतन् जहाँ भी विश्वास होगा, ऋचाएँ उतरेंगी; तेज होगा, महाकाव्य रचे जायेंगे; स्नेह होगा, गीत बनेंगे में इतना और जोड़ना चाहता हूँ कि जहाँ अग्राह्य के प्रति असहमति होगी व्यंजना के साथ नई कविता जन्म लेगी और उन रचनाओं को आत्मसात करने के लिये उसी भावभूमि मे जाना पड़ेगा। अब पाखी में नरेश जी की प्रश्नगत कुछ रचनाओं पर निर्मला जी द्वारा की गई आलोचना पर एक दृष्टि डालते हैं।  
   
पहली-
पुल पार करने से
 पुल पार होता है
 नदी पार नहीं होती ....”
इस रचना की आलोचना, इसे उक्ति चमत्कार का उदाहरण मानते हुये श्रम की महत्ता को स्वीकार करने वाली अकेलेपन की रचना के रूप में की गयी है  मै आलोचक के प्रति सम्मान रखते हुए भी उसके इस मत से सहमत नहीं हूँ। कहना चाहूँगा कि जो व्यक्ति गहरी, बेगवती और उफनती नदी मे उतर कर, उसकी धार को चीर कर एक किनारे से दूसरे किनारे पर नहीं गया है, केवल पुल का सहारा लेकर उसे पार किया है, वह तो नदी के पार करने के कष्टसाध्य संघर्ष को समझ सकता है ही इस संघर्ष पर श्रम के विजय का प्रतीक उस पुल की महत्ता को ही। मै अपना एक शे यहाँ रखना चाहूँगा-
नदी की धार को जो चीर कर उस पार जाता है
उसे  मालूम  होती  है  महत्ता पुल  बनाने की
 दूसरे के श्रम से सृजित साम्राज्य को उत्तराधिकार में प्राप्त करने वाला साम्राज्य को बनाने मे बहाये गये पसीने की कीमत का सही आँकलन कभी नहीं कर सकता। स्वतंत्रता की महत्ता जितना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जानता है उतना उसकी संतति कभी नहीं जान सकती।  सहजता एवम् सरलता के साथ कही गई इन पंक्तियों में व्यंग्य की गहराई की इस भाव-भूमि को क्या नहीं देखा जा सकता?  
दूसरी-
सुबह उठ कर देखा तो आकाश
लाल, पीले, सिंदूरी और गेरुये रंगों से रंग गया था
मजा गयाआकाश हिंदू हो गया है
पड़ोसी ने चिल्ला कर कहा
अभी तो और मजा आयेगामैंने कहा
बारिश आने दीजिये
सारी धरती मुसलमान हो जायेगी” 
निर्मला जी का मत है, खासी बचकानी यह कविता कवि की दुखद समझ का पता देती है। एक किस्म की वीभत्सता है इसमें।
अख़बारों मे ही नहीं प्रबुद्ध वर्ग द्वारा भी भगवा, लाल, हरा और नीला आदि रंगों का मज़हब विशेष अथवा सोच विशेष के लिये किये जाने वाला प्रयोग संवेदनशील को कभी कभी चुभता अवश्य है। अखंडता को विखन्डित करने वालों तथा  प्रकृति के सार्वजनिक सौंदर्य को भी मज़हबी ऐनक से देखने वालो पर पड़ोसी और प्रकृति का सहारा लेकर इन पंक्तियों में किया गया व्यंग्य हृदय की गहराई तक उतरता है। जब पड़ोसी की दृष्टि; लाल, पीले, सिंदूरी और गेरुये रंगों से मंडित अद्भुत सूर्योदयी सौंदर्य में भी, समुदाय विशेष को ही देखने मे सीमित हो जाती है तब एक दूसरे प्रबुद्ध पड़ोसी का इससे गम्भीर, शिष्ट और सहज व्यंग्य क्या हो सकता है कि भाई तब तो बारिश के बाद हरियाई धरती मुसलमान हो जायेगी। इस परिपेक्ष्य में उर्दू के महान दार्शनिक शायर डॉ इक़बाल, जिनके पूर्वज सप्रू गोत्र के कश्मीरी ब्राह्मण थे, की दो पँक्तियों मे व्यंग्य और दर्द देखें‌-
अपनो से बैर रखना तुमने बुतों से सीखा
जंगो-जदल सिखाया वाइज़ को भी खुदा ने
तीसरी-
इतिहास के बहुत से भ्रमों में से
एक यह भी है
कि महमूद गजनवी लौट गया था
लौटा नहीं था वह
यहीं था
सैकड़ों बरस बाद अचानक
वह प्रकट हुआ अयोध्या में
सोमनाथ मे उसने किया था
अल्लाह का काम तमाम
इस बार उसका नारा था
जय श्रीराम  
इस रचना पर आलोचक के इस मत से सहमत नहीं हुआ जा सकता कि यहाँ एक जागरूक कवि इस धरणा को पुष्ट करने लगता हैं कि सारे आतताई मुसलमान ही होते थे।एक पाठक के रूप मे मुझे तो इस भाव की गंध तक इन पक्तियों में कहीं भी  महसूस नहीं हो रही है। दृष्टांत के रूप मे रचनाकार जनमानस मे रचे-बसे प्रतीकों को ही चुनता है। महमूद गजनवी आतंक, लूट और आस्था को ध्वस्त करने के प्रतीक के रूप मे जन-मानस मे इस प्रकार अंकित है कि मिटाने पर भी नहीं मिट सकता। उस प्रतीक को लेकर इन पंक्तियों में यह इंगित करने का प्रयास किया गया है कि बर्बबरता का तो कोई वर्ण होता है ही कोई व्याकरण। रचनाकार की इस भाव-भूमि को मै अपने इस शे के माध्यम से सलाम करता हूँ-
जब कहीं मंदिर है टूटा जब कभी मस्ज़िद ढही
 राम रहमान के सँग रात भर रोई ग़ज़ल

            प्रश्नगत् रचनाओं की आलोचना के क्रम में निर्मला जी का मत है कि कल्पनाशीलता के मामले में विज्ञान कविता का फालोवर है, कविता विज्ञान की नहीं  सैद्धांतिक रूप से न तो मैं निर्मला जी के इस मत से सहमत हूँ न ही सुनो चारुशिला के पूर्वकथन में आये नरेश जी के इस मत से ही सहमत हूँ कि कविता निश्चित ही विज्ञान से कुछ ऊपर की चीज़ है, नीचे की नहीं

यहाँ मैं कुँवर नारायण जी के तीसरा सप्तक के वक्तव्य के एक अंश की ओर आप का ध्यान आकृष्ट करना चाहूँगा-   
जो बुनियादी जिज्ञासा एक वैज्ञानिक को, रूढ़ि की उपेक्षा करके यथार्थ के गूढ़ तहों में पैठने के लिये बाध्य करती है, खोज की वही रोमंचकारी प्रवृत्ति कवि को भी अज्ञात के विराट् व्यक्तित्व मे भटकाती रहती है। भौतिक शास्त्र के बहुत से सिद्धांत सूत्रबद्ध होने से पहले कुछ वैसी ही सी मानसिक प्रक्रियाओं से गुजरते हैं जिन से कविता भाषाबद्ध होने से पहले। दोनों मे निकट काल्पनिक सम्बंध है, क्योंकि दोनों ही एक विशेष प्रज्ञा द्वारा विश्वसनीय सत्य तक पहुचना चाहते हैं।
मेरा बेझिझक मानना है कि कवि और वैज्ञानिक दोनों चेतना के विज्ञानमय और आनंदमय कोश मे विचरण करने वाले कल्पनाशील विशुद्ध वैज्ञानिक होते हैं। दोनों मे से कोई किसी का फालोवर नहीं होता और दोनों दोनों के फालोवर होते हैं। अज्ञेय जी द्वारा सम्पादित तीसरा सप्तक के पहले कवि प्रयागनारायण जी की प्रथम रचित कविता की अंतिम दो पंक्तियाँ निम्नवत् हैं-  

करता गान कला का जिसकी भारत-भू का प्रति आवास,
भारत-हृदय, भक्त-चूड़ामणि गोस्वामी श्री तुलसीदास। 

ऐसे गोस्वामी जी का श्रीरामचरितमानस मे कवि के विषय में दिया गया मत मैं यहाँ उदघृत करना चाहूँगा-
...वंदे विशुद्धविज्ञानौ कवीश्वरकपीश्वरौ 
कवि और वैज्ञानिक दोनों के प्रस्तुतीकरण का बस स्वरूप अलग होता है। कल्पनाशीलता से जहाँ शक्ति और सृष्टि के सम्बंध और संतुलन को आइंस्टाइन भौतिक विज्ञान के सूत्र E = mC2 से व्याख्यायित करते हैं वहीं उस भाव-भूमि को कवि इस रूप मे शब्द देता है-
जब परम् शांत गतिहीन शून्य,
गतिशील हुआ हलचल से भर। 
तब व्याप्त हुआ अव्याप्त रूप ही,
ब्रह्म, जीव, माया बन कर॥

तीनों के तीनों पूरक हैं,
तीनों निरपेक्ष अपूर्ण हुये॥
तीनों जब होते एकरूप,
तब शून्य हुये तब पूर्ण हुये॥
-‘जग शिवत्व से भर दे पृष्ट-70
इस प्रकार दोनो अपने-अपने स्वतंत्र अस्तित्व के साथ सत्, चित् और आनंद के नित नूतन अन्वेषण मे लगे प्रकृति और पुरुष के प्रणम्य अंश हैं।

मैं अपनी सोच को शब्द देकर संतुष्ट हूँ। इसे मानना, न मानना, इस पर मंथन करना, न करना, मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर, आप की परिधि का कार्य है। हाँ इस विषय-वस्तु पर आप से विदा लेते हुये अली सिकंदर जिगर मुरादाबादी साहब का यह शेर आप को अवश्य नज़र करना चाहूँगा-
इक लफ़्ज़ मुहब्बत का अदना-सा फ़साना है
सिमटे तो दिले-आशिक़, फैले तो ज़माना है
  .......................................................................................................

परिचय 

लखनऊ विश्वविद्यालय के परास्नातक स्वर्ण पदक एवं डॉ वाधवा स्मारक स्वर्ण पदक से सम्मानित डॉ अनिल मिश्र अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित, प्रसारित तथा पुरस्कृत बहुभाषीय कवि, लेखक एवं वक्ता हैं। डॉ मिश्र ने हिंदी, भोजपुरी तथा अंग्रेजी में कई पुस्तकों का प्रणयन किया है।
राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय सम्मान के अतिरिक्त डॉ मिश्र पर सन २००१ में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ अनिल मिश्र की साहित्य साधनाविषय पर शोध भी हो चुका है।
पता- 510/133 न्यू हैदराबाद, लखनऊ 226007
मो. 8005192532
ईमेल- dranilkmishra@gmail.com
ब्लॉग- http://integrity-parishkar.blogspot.in/

गाँधी होने का अर्थ

गांधी जयंती पर विशेष आज जब सांप्रदायिकता अनेक रूपों में अपना वीभत्स प्रदर्शन कर रही है , आतंकवाद पूरी दुनिया में निरर्थक हत्याएं कर रहा है...