Tuesday, 9 February 2016

सुशील सिद्धार्थ का व्यंग्य


कुछ बात है कि गाली मिटती नहीं हमारी
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

कुछ दिन पहले  तेरह साल के एक बच्चे की प्रतिभा जान कर मैं खुशी से बेजान सा हो गया।इस बच्चे ने परीक्षा में कम नंबर आने पर अपने ही अपहरण की सफल योजना बनाई थी।पुलिस की मूर्खता से योजना असफल हो गई।फिर भी मैं बच्चे की प्रतिभा का कायल हो गया।इसलिए भी क्योंकि उसने पुलिस समेत कुछ घरवालों को परंपरा के पाठ्यक्रम में निर्धारित गालियां दीं।मैंने सुना कि पुलिस ने अपने पाठ्यक्रम को विस्तार से याद किया। मुझे पुलिस पर गुस्सा आया।बच्चे को प्रोत्साहित करने के स्थान पर उसको हतोत्साहित किया।यह हमारे समाज की परंपरा के खिलाफ है ।समाज में अक्सर नर बच्चे को परंपरा के प्रहरी गालियां सिखाते हैं।या ऐसा प्रेरणा प्रदान करने वाला माहौल बना देते हैं कि गालियों का लालन पालन सही हो सके।

कन्या बच्चे को परंपरा के प्रहरी इसलिए नहीं सिखाते क्यों कि उसे जीवन के हर चरण में गालियां स्वीकार करनी हैं।देनी नहीं। बल्कि उसे तो इस बात के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए कि बिन मांगे मोती मिले की आदर्श स्थिति के अनुसार गालियों के मोती माणिक घर गली गांव महानगर  बरसते ही रहेंगे।यह बात भी कितनी अच्छी है कि जाने कितने ज़िम्मेदार लोग आज भी कन्या को जीवन के नाम पर गाली मानते हैं।इसीलिए गर्भ से ही शुरू होने वाला सफाई अभियान लगातार जारी है।

नर बच्चे प्रशिक्षण के बाद अपनी मेहनत और लगन से यह कला विकसित करते हैं।होनहार गालियां बताने लगती हैं कि बिरवा के पत्ते चिकने हैं।भरोसा जागता है कि ये लगातार चिकने होंगे।इतने होंगे कि सभ्यता, लोकतंत्र, संवेदना की एक भी बूंद इन पर नहीं टिकने पाएगी।पूत के पांव पालने में दिखते हैं।आगे चलकर पांव लात में बदलते हैं।जो धत्तेरी लत्तेरी के सामाजिक अनुष्ठान में काम आते हैं।इनसे लंगड़ी मारने और ठोकर लगाने का लोकप्रिय काम भी किया जाता है।मौके पर अपने निशान छोड़ने वाले चरण इसी कोटि में आते हैं।पूतों के पांव पालने से पार्लियामेंट तक नज़र आते हैं।आ ही रहे हैं।

गालियां एक सामाजिक प्रक्रिया की देन हैं।बड़ी मुश्किल से होती हैं चमन में गालियां पैदा।इसलिए ये आदमी की खासियत भी बन जाती हैं।कि यार उसने चुन चुन कर गालियां दीं।या भाई वह तो छूटते ही देने लगता है।या वह बिना गाली बात नहीं करता।या गाली उनकी ज़बान पर रहती है।कितना महान है यह समाज जहां गालियों को इतना सम्मान मिलता है।कण कण में भगवान है तो गाली गाली में भी होगा।वैसे ,औरों का प्राण लेने में निपुण कुछ धर्मप्राण लोगों ने ऊपरवाले का ऐसा इस्तेमाल किया है कि उसका नाम भी गाली लगने लगा है।मजहबी गाली गाली भवति।

गाली ही ऐसी चीज़ है जिसे प्यार से देने पर अपनापन बढ़ जाता है।वरना डंडा और गोली चाहे जैसे मारो परिणाम एक ही आता है।गाली का जलवा है।शादी में साली सलहज आदि दें तो आदमी कुंठित होकर अपने पुरखों का नामजप करने लगता है।यह सोच कर कितना सुख मिलता है कि चाहे स्त्री न्यौते या पुरुष बके,निशाने पर स्त्री ही रहती है। जैसे कला कला के लिए होती है और कला समाज के लिए होती है।वैसे एक तरह की गाली केवल गाली के लिए है।दूसरी तरह की सामाजिक हित के लिए।पुलिस वाले,दबंग लोग, जातिमद में मस्त महान नागरिक, मर्दवाद में चूर पति आदि सामाजिक हित में गालियां उचारते हैं।हमें इनके सरोकारों का सम्मान करना चाहिए।ये रिसर्च स्कालर हैं।आदमी पर बात करते हुए उसके स्रोतों की खोज भी करना चाहते हैं।

ख़ास गाली और आम गाली में वही अंतर है जो मनोरोगी और पगलैट में है।संसदीय गरिमा और नागरिक मर्यादा का पालन करने वाले लोग इसका अंग्रेज़ी अनुवाद प्रयोग करते हैं।अगर कभी गालियों का महाकोश बने तो भारतीय राजनीति के बिना उसका एक भी पृष्ठ पूरा नहीं हो सकता।कहीं भी चुनाव का पवित्र पर्व आते ही तहा तहा कर रखे पावन प्रसंग बाहर निकल आते हैं।कितना सुखद है कि मीडिया और जनता भी मुद्दों से ज़्यादा इन लोकतांत्रिक शब्दों में रुचि लेने लगती है।

कोई कुछ भी कह ले गालियां हमारी संस्कृति का ज़रूरी हिस्सा हैं।कुछ बात है कि गाली मिटती नहीं हमारी।

8588015394

No comments:

Post a Comment

गाँधी होने का अर्थ

गांधी जयंती पर विशेष आज जब सांप्रदायिकता अनेक रूपों में अपना वीभत्स प्रदर्शन कर रही है , आतंकवाद पूरी दुनिया में निरर्थक हत्याएं कर रहा है...