पिछले
तीन हफ़्तों में तीन कवि : तीन कविताओं की श्रृंखला के अंतर्गत प्रस्तुत 3 अंकों का
काफी लोगों ने स्वागत किया और कविताओं पर अपनी-अपनी राय भी दी | इसी क्रम को आगे
बढ़ाते हुए इस बार तीन कवियों की जगह तीन कवयित्रियों की कवितायेँ लाये हैं हम आपके
लिए | ‘स्पर्श’ पर इस हफ्ते प्रस्तुत है वरिष्ठ कवयित्री सुमन
केसरी, युवा कवयित्री अंजू शर्मा एवं एकदम
नया और युवतर स्वर शुचिता श्रीवास्तव की कवितायेँ
:
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उसके
मन में उतरना / सुमन केशरी
उसके
मन में उतरना
मानो
कुएँ में उतरना था
सीलन
भरी
अंधेरी
सुरंग में
उसने
बड़े निर्विकार ढंग से
अंग
से वस्त्र हटा
सलाखों
के दाग दिखाए
वैसे
ही जैसे कोई
किसी
अजनान चित्रकार के
चित्र
दिखाता है
बयान
करते हुए-
एक
दिन दाल में नमक डालना भूल गई
उस
दिन के निशान ये हैं
एक
बार बिना बताए मायके चली गई
माँ
की बड़ी याद आ रही थी
उस
दिन के निशान ये वाले हैं
ऐसे
कई निशान थे
शरीर
के इस या उस हिस्से में
सब
निशान दिखा
वो
यूँ मुस्कुराई
जैसे
उसने तमगे दिखाए हो
किसी
की हार के...
स्तब्ध
देख
उसने
मुझे होले से छुआ..
जानती
हो ?
बेबस
की जीत
आँख
की कोर में बने बाँध में होती है
बाँध
टूटा नहीं कि बेबस हारा
आँसुओं
के नमक में सिंझा कर
मैंने
यह मुस्कान पकाई है
तब
मैंने जाना कि
उसके
मन में
उतरना
माने
कुएँ में उतरना था
सीलन
भरे
अंधेरे
सुरंग में
जिसके
तल में
मीठा
जल भरा था...
-
ईमेल- sumankeshari@gmail.com
-
चालीस
साला औरतें / अंजू शर्मा
इन
अलसाई आँखों ने
रात
भर जाग कर खरीदे हैं
कुछ
बंजारा सपने
सालों
से पोस्टपोन की गई
उम्मीदें
उफान पर हैं
कि
पूरे होने का यही वक्त
तय
हुआ होगा शायद
अभी नन्हीं उँगलियों से जरा ढीली ही हुई है
इन
हाथों की पकड़
कि
थिरक रहे हैं वे कीबोर्ड पर
उड़ाने
लगे हैं उमंगों की पतंगे
लिखने
लगे हैं बगावतों की नित नई दास्तान,
सँभालो
उन्हे कि घी-तेल लगा आँचल
अब
बनने को ही है परचम
कंधों को छूने लगी नौनिहालों की लंबाई
और
साथ बढ़ने लगा है सुसुप्त उम्मीदों का भी कद
और
जिनके जूतों में समाने लगे है नन्हें नन्हें पाँव
वे
पाँव नापने को तैयार हैं
यथार्थ
के धरातल का नया सफर
बेफिक्र हैं कलमों में घुलती चाँदी से
चश्मे
के बदलते नंबर से
हार्मोन्स
के असंतुलन से
अवसाद
से अक्सर बदलते मूड से
मीनोपाज
की आहट के साइड एफेक्ट्स से
किसे
परवाह है,
ये
मस्ती, ये बेपरवाही,
गवाह
है कि बदलने लगी है ख्वाबों की लिपि
वे उठा चुकी हैं दबी हँसी से पहरे
वे
मुक्त हैं अब प्रसूतिगृहों से,
मुक्त
हैं जागकर कटी नेपी बदलती रातों से,
मुक्त
हैं पति और बच्चों की व्यस्तताओं की चिंता से,
ये जो फैली हुई कमर का घेरा है न
ये
दरअसल अनुभवों के वलयों का स्थायी पता है
और
ये आँखों के इर्द गिर्द लकीरों का जाल है
वह
हिसाब है उन सालों का जो अनाज बन
समाते
रहे गृहस्थी की चक्की में
ये चर्बी नहीं
ये
सेलुलाइड नहीं
ये
स्ट्रेच मार्क्स नहीं
ये
दरअसल छुपी, दमित इच्छाओं की पोटलियाँ हैं
जिनकी
पदचापें अब नई दुनिया का द्वार ठकठकाने लगीं हैं
ये
अलमारी के भीतर के चोर-खाने में छुपे प्रेमपत्र हैं
जिसकी
तहों में असफल प्रेम की आहें हैं
ये किसी
कोने में चुपके से चखी गई शराब की घूँटें है
जिसके
कड़वेपन से बँधी हैं कई अकेली रातें,
ये
उपवास के दिनों का वक्त गिनता सलाद है
जिसकी
निगाहें सिर्फ अब चाँद नहीं सितारों पर है,
ये
अंगवस्त्रों की उधड़ी सीवनें हैं
जिनके
पास कई खामोश किस्से हैं
ये
भगोने में अंत में बची तरकारी है
जिसने
मैगी के साथ रतजगा काटा है
अपनी पूर्ववर्तियों से ठीक अलग
वे
नहीं ढूँढ़ती हैं देवालयों में
देह
की अनसुनी पुकार का समाधान
अपनी
कामनाओं के ज्वार पर अब वे हँस देती हैं ठठाकर,
भूल
जाती हैं जिंदगी की आपाधापी
कर
देती शेयर एक रोमांटिक सा गाना,
मशगूल
हो जाती हैं लिखने में एक प्रेम कविता,
पढ़
पाओ तो पढ़ो उन्हें
कि
वे औरतें इतनी बार दोहराई गई कहानियाँ हैं
कि
उनके चेहरों पर लिखा है उनका सारांश भी,
उनके
प्रोफाइल पिक सा रंगीन न भी हो उनका जीवन
तो
भी वे भरने को प्रतिबद्ध हैं अपने आभासी जीवन में
इंद्रधनुष
के सातों रंग,
जी
हाँ, वे फेसबुक पर मौजूद चालीस साला
औरतें हैं...
-
-
प्रेम
/ शुचिता श्रीवास्तव
सिर्फ
कहने के लिए
नही
किया गया प्रेम
निभाना
भी था कहने से ज्यादा .
स्वप्न
के आकाश से मन तारों सा
टूट
टूट कर गिरता रहा
गर्म
तवे पर गिरी पानी के बून्द से गिरे रिश्ते
और
छन् से पानी से भाप में बदल गए
अब
धरती पर कहीं नहीं दिखाई दे रहे
भाप
हुए रिश्ते शायद छिपे हों काले पहाड़ के पीछे
या
किसी डरावनी और अँधेरी गुफा में
उन्हें
ढूँढ पाना नहीं सम्भव एक जन्म में
पता
नहीं कौन सी लगन ख़त्म नहीं होने दे रही
वेदना
की धोती लम्बी ही होती जा रही
शब्द
जीवित रहे काफी दिनों तक
फिर
खोते रहे अपना अर्थ ,अपना आस्तित्व
काटे
जाते रहे यकीन के उजले कबूतरों के पंख
लाल
होती रही धरती उनके रक्त से
उतारी
गयी आस की पायल धीरे से
मगर
उनके रुदन ने पहाड़ की आँखों को भी भिगोया
वो
कंपकंपाते रहे पीड़ा की सर्दी से दिन रात
झीलें
जमने लगी थीं आंसू हुए बर्फ की परतों से
रेगिस्तान
की तरह छटपटाती रही इच्छाएं
एक
बून्द नेह और एक मुठ्ठी दुलार के लिए
दो
देशों की दूरियां कभी नहीं होगी ख़त्म
खाई
अकेले नहीं भरी जा सकती कभी ना
सावन
था मगर हरा कुछ भी नहीं हुआ
बादल
बहुत बरसे लेकिन सूखा पड़ा रहा
जलाती
रही कड़ी धूप सारे मौसमों को
कभी
नहीं ठहरा काजल आँखों में
हर
बार बस बहता रहा ,बिखरता रहा
अलग
होने की घडी चुपचाप सिसकती रही
जरा
ध्यान से सुना जा सकेगा उसका करुण क्रंदन
बस
नहीं रखनी होगी कानों पर हथेलियाँ
उतरता
जा रहा है गहरे गुलाबी दुपट्टे से रंग
पर
राधा के मन से कभी नहीं उतरा
ना
गहरा सांवला ना प्रेम का रंग
राधा
कभी टोकी भी नहीं गयी होंगी
या
टोका जाना बेमतलब हुआ होगा
जलती
घूरती निगाहों का ताप
जरूर
सह गयी होंगी मुस्कुराते हुए
कृष्ण
ने भी कभी नहीं फेरा अपना मुंह
केवल
कहा भर नहीं था हर हाल में
दोनों
ने निभाया भी था प्रेम जीवन भर
भूला
जाने लगा अब कृष्ण नहीं रहे
राधा
बनने की चाह टूटे हुए घड़े की तरह
नहीं
भरा जा सकता उसमें जुड़ाव का पानी
लेकिन
टूटे घड़े को जोड़ना असंभव भी नहीं होता
क्योकि
सिर्फ कहने के लिए
नही
किया गया प्रेम
निभाना
भी था कहने से ज्यादा !
-
ईमेल- shuchita.wear@gmail.com
-
एक से बढ़ कर एक रचनाएँ ...आभार स्पर्श
ReplyDeleteबेहद खूबसूरत कवितायेँ हैं……सुमन जी और अंजू जी को पढ़ते भी सुनी हूँ ये कवितायेँ और मुग्ध हो चुकी हूँ ..
ReplyDeleteशुचिता जी की पहली बार पढ़ रही हूँ ,अच्छी लग रही है .
बहुत-बहुत सुन्दर रचनाएँ
ReplyDeleteUmda sammishran umda sajha bhavon ka ........badhai
ReplyDeleteStri man ki is samvednsheel abhivyakti ko salaam! Rahul jee dhanyavaad!
ReplyDeleteएक श्रेष्ठ चयन। तीनों कवितायेँ मार्मिक। अद्भुत। संप्रेषणीय । साधुवाद सुमन केशरी जी। क्या कहने अंजू शर्मा जी। बहुत बढ़िया शुचिता श्रीवास्तव जी।
ReplyDeleteshuchita ji ki panktiyan gulzaar sahab ki yaad dilati hai....
ReplyDeleteTeeno kavitaayen utkrisht hain !
ReplyDeleteबहुत सही चयन
ReplyDeleteएकसाथ तीन अलग कवियीत्रियों को पढना बहुत रोचक लगा ...उम्दा कविताओं को चुनने के लिए बधाई !
ReplyDeleteबहुत अच्छा लगा एक बार फिर इन कविताओं से गुजरना और इनके बारे में पाठकों की राय से अवगत होना ।
ReplyDeleteTeeno kavitayen jeewan ke yatharth se gujarkar jeewant ho gayi hai.hardik badhai.
ReplyDeleteखूबसूरत कवितायेँ!
ReplyDeleteखूबसूरत सीरत वाली कविताएं
ReplyDelete