1- अफवाहें बनती बातें
सच यही है
कि बातें वहीं से शुरू हुईं
जहाँ से होनी चाहिए थीं
लेकिन खत्म हुईं वहाँ
जहाँ नहीं होनी चाहिए थीं ।
बातों के शुरू और खत्म होने के बीच
तमाम नदियाँ, पहाड़, जंगल और रेगिस्तान आए
और अपनी उॅचाइयाँ, गहराइयाँ, हरापन और
नंगापन थोपते गए ।
इन सबका संतुलन न साध पाने वाली बातें
ठीक तरह से शुरू होते हुए भी
सही जगह नहीं पहुँच पाती-
अफवाहें बन जाती हैं ।
ऐसे विकराल समय में
बातों का अफवाहें बनना ठीक नहीं !
2- दूषित होती ताजी साँसे
अभी-अभी किशोर हुईं
मेरे गाँव की ताजी साँसे
हो रही हैं दूषित
सूरत, मुम्बई, लुधियाना में...
लौट रहीं हैं वे
लथपथ,
दूषित, दुर्गन्धित ।
उनके संपर्क से
दूषित हो रही हैं
साफ, ताजी हवायें
मेरे गाँव की !
3- आग, पानी और प्यास
जब भी लगती है उन्हें प्यास
वे लिखते हैं
खुरदुरे कागज के चिकने चेहरे पर
कुछ बूँद पानी
और धधकने लगती है आग !
इसी आग की आँच से
बुझा लेते हैं वे
अपनी हर तरह की प्यास!
आग और पानी को
कागज में बाँधकर
जेब में रखना
सीखे कोई उनसे !
4- यही तो चाहते हैं वे
लड़ना था हमें
भय, भूख, और भृष्टाचार के खिलाफ !
हम हो रहे थे एकजुट
आम आदमी के पक्ष में
पर उन लोगों को
नहीं था मंजूर यह !
उन्होंने फेंके
कुछ ऐंठे हुए शब्द
हमारे आसपास
और लड़ने लगे हम
आपस मे ही !
वे मुस्कुरा रहें हैं दूर खड़े होकर
और हम लड़ रहें हैं लगातार
एक दूसरे से
बिना यह समझे
कि यही तो चाहते हैं वे !
5 - खामोश आँखों की भाषा
हरामखोरी की चमक से
लाखों गुना अच्छा है
मेहनत का खुरदुरापन !
सैकड़ों सौन्दर्य प्रसाधनों से लिपे-पुते
दुनिया के सबसे हसीन चेहरे से
लाखों गुना अच्छा है
धूल, मिट्टी और पसीने से सना
मजदूर का चेहरा !
दुनिया भर की लफ्फाजी करती
दंभ भरी,
बजबजाती आवाजों से
बहुत अच्छी है
अपने मेहनताने की आस में
टुकुर-टुकुर झरती
खामोश आँखों की भाषा !
_________
प्रेम नंदन
जन्म - 25 दिसम्बर 1980, फरीदपुर, हुसेनगंज, फतेहपुर (उ0प्र0) |
शिक्षा - एम0ए0(हिन्दी), बी0एड0। पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
लेखन - कविता, लघुकथा, कहानी।
परिचय - लेखन और आजीविका की शुरुआत पत्रकारिता से। लगभग दो वर्षों तक पत्रकारिता करने तथा तीन-चार वर्षों तक भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टरी के पश्चात सम्प्रति सिर्फ मास्टरी |
प्रकाशन- 1- यही तो चाहते हैं वे (शीघ्र प्रकाश्य), 2- कवितायें, कहानियां एवं लघुकथायें पत्र-पत्रिकाओं एवं ब्लॉगों में प्रकाशित।
संपर्क – उत्तरी शकुन नगर, सिविल लाइन्स, फतेहपुर, (उ०प्र०)|
मोबइल – 09336453835
ईमेल - premnandan10@gmail.com
ब्लॉग – aakharbaadi.blogspot.in